पसंगा

पसंगा के अर्थ :

  • अथवा - पसँगा

पसंगा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बोझ जिसे तराजू के पल्लों का बोझ बराबर करने के लिये तराजू की जोती में हलके पल्ले की तरप बाँध देते हैं, पासंग
  • तराजू के दोनों पल्लों के बोझ का अंतर जिसके कारण उस तराजू पर तौली जानेवाली चीज की तौल में भी उतना ही अंतर पड़ जाता है
  • लक्ष्यार्थ से किसी की योग्यता की तुलना में बहुत कम होने की अवस्था या भाव

विशेषण

  • बहुत ही थोड़ा , बहुत कम
  • बहुत कम, स्वल्पतम, बहुत थोड़ा

पसंगा से संबंधित मुहावरे

पसंगा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह भार जो तराजू के पल्लो का सम भार करने के लिए उस पलले की ओर जोती में बांध दिया जाता है जो पल्ला हल्का होता, (वि.) बहुत कम या चौड़े परिमाण का

पसंगा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तराजू को संतुलित करने तथा उसकी डण्डी को क्षैतिज रखने के लिए एक तरफ बाँधा जाने वाला वजन

पसंगा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • देखिए : 'पासंघ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा