पशम

पशम के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पशम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ के छोटे मेमनों के बालों से बना हुआ ऊन, दीवार के भीतर की ओर दबा हुआ भाग; पशमीना, कोमल रेशों से बनी हुई ऊनी लोई, पश्मिण

पशम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत बढ़िया और मुलायम ऊन जो प्रायः पंजाब, कश्मीर और तिब्बत की बकरियों से उतरता है और जिससे बढ़िया दुशाले और पशमीने बनते हैं

    विशेष
    . कश्मीर, तिब्बत और नैपाल आदि ठंढ़े देशों की बकरियों में उनके रोएँ के नीचे की तह में और एक प्रकार के बहुत मुलायम, चिकने और बारीक रोएँ होते है जिन्हें पशम कहते हैं । इसका मूल्य बहुत आधिक होता है और प्राय: बढ़िया दुशाले, चादरें और जामेवार आदि बनाने में इसका उपयोग होता है । विशेष — दे॰ 'ऊन' ।

  • पुरूष या स्त्री की मूत्रेंद्रिय पर के बाल , उपस्थ पर के बाल , शष्प , झाँट
  • बहुत ही तुच्छ वस्तु

पशम से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा