पट

पट के अर्थ :

पट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a garment, piece of cloth covering
  • screen
  • an allomorph of पट्ट meaning favourite, principal (as पटरानी)
  • a door leaf
  • tail (of a coin)
  • sound of falling or breaking or beating
  • septa
  • groomed lock of hair

Adjective

  • lying flat, upside down
  • ineffective, waste (land)
  • effaced, wiped out

पट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्त्र , कपड़ा
  • पर्दा , चिक , कोई आड़ करनेवाली वस्तु
  • लकड़ी धातु आदि का वह चिकना चिपटा टुकड़ा या पट्टी जिसपर कोई चित्र या लेख खुदा हुआ हो, जैसे— ताम्रपट
  • कागज का वह टुकड़ा जिसपर चित्र खींचा या उतारा जाय , चित्रपट

    उदाहरण
    . लौटी ग्राम बधू पनघट से, लगा चितेरा अपने पट से।

  • वह चित्र जो जगन्नाथ, बदरिकाश्रम आदि मंदिरों से दर्शनप्राप्त यात्रियों को मिलता है
  • छप्पर , छान
  • सरकंड़े आदि का बना हुआ वह छप्पर जो नाव या बहली के ऊपर डाल दिया जाता है
  • चिरौंजी का पेड़ , पियार
  • कपास
  • गंधतृण , शरवान
  • रेशम , पट्ट
  • साधारण दरवाजों के किवाड़
  • पालकी के दरवाजे के किवाड़ जो सरकाने से खुलते और बंद होते हैं
  • सिंहासन, राज्यसिंहासन

    उदाहरण
    . इन नछित्र चहुआन को पट अभिषेक समान।

  • किसी वस्तु का तलप्रदेश जो चिपटा और चौरस हो, चिपटी और चौरस तलभूमि
  • रंगमंच का पर्दा, पर्दा
  • सिक्के का वह पहलू जिसमें उसकी क़ीमत अंक में होती है

    उदाहरण
    . चित या पट बोलिए ।

  • लकड़ी आदि का वह तख्ता जो खिड़की या दरवाज़ा बंद करने के लिए चौखट में जड़ा रहता है
  • रुई, रेशम, ऊन आदि के तागों से बुनी हुई वस्तु
  • परदा; ओट; आवरण
  • कोई आड़ करने वाली चीज़ या कपड़ा; पल्ला
  • पहनने के कपड़े, वस्त्र या पोशाक
  • किवाड़ का पल्ला
  • पालकी का दरवाज़ा
  • किसी वस्तु की चपटी सतह
  • कुश्ती का पेंच
  • सिंहासन
  • जगन्नाथ, बदरीनाथ आदि का चित्र
  • जलबूँद के गिरने की ध्वनि

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाँग
  • कुश्ती का एक पेंच जिसमें पहलवान अपने दोनें हाथ जोड़ की आखों की तरफ इसलिऐ बढ़ाता है कि वह समझे के मेरी आखों पर थप्पड़ मारा जायगा और फिर फुरती से झुककर उसके दोनों पैर अपने सिर की और खींचकर उसे उठा लेता और गिराकर चित कर देता है , यह पेंच और भी कई प्रकार किया जाता है

संस्कृत ; विशेषण

  • ऐसी स्थिति जिसमें पेट भूमि की और हो और पीठ आकाश की और , चित का उलटा , औंधा
  • मुख्य, प्रधान
  • मुँह के बल पड़ा हुआ
  • किसी काम या बात में कुशल अथवा दक्ष, निपुण, प्रवीण
  • चतुर, चालाक

क्रिया-विशेषण

  • चट का अनुकरण, तुरंत, फोरन, जैसे, चट मँगनी पट ब्याह

  • किसी हलकी छोटी वस्तु के गिरने से होनेवाली आवाज , टप , जैसे, पट पट बुँदे पड़ने लगीं

    विशेष
    . खटपट, धमधम आदि अन्य अनुकरण शब्दो के समान इसका प्रयोग भी 'से' विभक्ति के साथ क्रियाविशेषण- वत् ही होता है । संज्ञा की भाँति प्रयोग न होने के कारण इसका कोई लिंग नहीं माना जा सकता ।

पट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पट से संबंधित मुहावरे

पट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंदिर का दरवाजा, वस्त्र, कपड़ा, छप्पर, आड़ परदा, सिंहासन, चिपटी, चौरस, भूमि

पट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्त्र, कपड़ा. 2. बारीक कपड़ा. 3. पर्दा. 4. किबाड़. 5. पालकी का दरवाजा

अव्यय

  • ‘पट-पट’ आवाज के साथ किसी छोटी वस्तु के गिरने, फटने आदि से होने वाला शब्द

स्त्रीलिंग, अव्यय

  • अतिशीघ्र, तत्काल

विशेषण

  • जो पेट के बल स्थित हो, औंधा, चित का उलटा

पट के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • जड़ से उखाड़दा, छेदना, तोड़ना, तोड़कर खोलना,

    उदाहरण
    . पट पट उटज-तम्बू


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्त्र पह-नावो, कपड़ा, चिथड़ा

    उदाहरण
    . 'तकि पट् हैगे'

  • उसका सम्पूर्ण विनाश हो गया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिविर, पड़ाव, रूई का कपड़ा, कपाट, किवाड़, द्वार

    उदाहरण
    . बदरीनाथ मंदिर के पट।

पट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपाट, दरवाजा, द्वार, पर्दा; संगीत में पदों का तुक

Noun, Masculine

  • door;versification.

पट के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंदिर के किवाड़, देवताओं के द्वार का परदा

पट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निज मंदिर (जिस कक्ष में देवमूर्ति स्थापित हो) के किवाड़

    उदाहरण
    . उदा. पट बन्द होबो-मंदिर का द्वार बन्द होना।

पट के ब्रज अर्थ

पट्ट

पुल्लिंग

  • पोशाक ; वस्त्र ; परदा

अकर्मक क्रिया

  • पाटा जाना , भरना

    उदाहरण
    . कहुँ सुंड पटत घन ।

पट के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • वस्त्र; कपड़ा; पर्दा; ओट चिलमन; देवालयों के गर्भ-गृह, यथा: पट खुलल; दरवाजा; चित्र, देवमूर्ति आदि बनाने का कपड़ा, कागज या धातु का खंड; पेट के बल लेटने की मुद्रा; पेटकुनिऑ; हरीस को दृढ़ करने का हल में ठोका गया पच्चड़; पाट रोग घटने या शांत होने की दशा; पट

विशेषण

  • औंधा; चित्र का उलटा; शांत; उतार पर

क्रिया-विशेषण

  • (चट का अनु)
  • तुरंत, बिना देर किए

पट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वस्त्र, कपड़ा
  • [पट्टा तकथा, फलक
  • केबाड़क पट्टा, केबाड़, द्वार
  • परदा, चीक
  • करीनक पानि बहबाक बाट
  • चित्र लिखबाक फलक
  • एक सङ्ग हरबाहक नियुक्ति जे दूनू बेरा-बेरी जातैछ

विशेषण

  • पेटक भरें पड़ल, अधोमुख
  • चित

Noun

  • cloth.
  • plank.
  • door, shutter, leaf of door.
  • screen, veil.
  • field channel.
  • canvas.
  • a term of engaging two ploughmen simultaneously to plough turnwise.

Adjective

  • upside down;

पट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वस्त्र, कपड़ा, दरवाजे का पर्दा, कपाट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा