पत

पत के अर्थ :

पत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an allomorph of पत्ता used as the first member of compound words

Noun, Feminine

  • honour, dignity

पत के हिंदी अर्थ

पत्त

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, खसम, खाविंद
  • मालिक, स्वामी, प्रभु
  • पत्ता, पत्र, जैसे, पतझर

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है अथवा अमुक व्यक्ति ऐसा ही करता है या करेगा
  • प्रतिष्ठित होने की अवस्था या भाव
  • वह मनोभाव जो स्वभावतः अथवा संकोच, दोष आदि के कारण दूसरों के सामने सिर उठाने या बोलने नहीं देता है
  • कानि , लज्जा , आबरू , विशेष—दे॰ 'पति'

    उदाहरण
    . मुख मेरा चूमत दिन रात । होठों लागत कहत न बात । जासे मेरी जग में पत । ए सखी साजन ना सखी नथ ।

  • प्रतिष्ठा , इज्जत

    उदाहरण
    . बोला है तुझे गम है ऊँटों का, कुछ गम नंई पत रहमाँ का ।

  • लाज; आबरू; प्रतिष्ठा; इज़्ज़त
  • प्रतिष्ठा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पत्र'

    उदाहरण
    . पत्त पुरातन झरिग पत्त अंकुरिग उट्ठ तुछ । ज्यों सैसव उत्तरिय चढ़िय सैसव किसोर कुछ ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पति'

    उदाहरण
    . साहाँ ऊथप थप्पणौ । यह नरनाहाँ पत्त राह दुहूँ हद रक्खणौ अभैसाह छतपत्त ।

पत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पत से संबंधित मुहावरे

  • पत उतारना

    किसी की प्रतिष्ठा नष्ट करने वाला काम करना, दस आदमियों के बीच में किसी का अपमान करना, बेइज़्ज़ती करना, आबरू लेना

  • पत रखना

    प्रतिष्ठा भंग न होने देना, इज़्ज़त बनी रहने देना, इज़्ज़त बचाना

  • पत लेना

    देखिए : 'पत उतारना'

पत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालिक, प्रभु, अधीश्वर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाज. 2. प्रतिष्ठा, इज्जत

  • 'पत्ता' का समास में व्यवहृत रूप

पत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्न, इज्जत, पता, ठिकाना, पति; समास रूप में स्वामी

विशेषण

  • पत्तों से सम्बन्धित या कागज पत्रादि से सम्बन्धित

    उदाहरण
    . पतड़िया, पत्रा, पंचांग देखने वाला

पत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्रतिष्ठा, इज़्ज़त

पत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाज (मोरी पत राखौ गिरधारी) विश्वास इज्जत,

    उदाहरण
    . उदा. पतराखबो-प्रतिष्ठा की रक्षा करना।

पत के ब्रज अर्थ

पतु

स्त्रीलिंग

  • प्रतिष्ठा , आन

    उदाहरण
    . भई पत विमल लोक सेवा।

  • लज्जा

पुल्लिंग

  • पत्ता

अकर्मक क्रिया

  • गिरना ; पतन होना

पत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रतिष्ठा, इज्जत, आन; हठ,मान; (पति) पति, स्वामी; (पत्ता) पत्ता, यथा: पतझार

क्रिया-विशेषण

  • प्रत्येक, हरएक

पत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पात

Noun

  • leaf.

पत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • विश्वास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा