पटापट

पटापट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटापट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • continuous sound of पट-पट

पटापट के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगातार बारबार 'पट' ध्वनि के साथ, निरंतर पट पट शब्द करते हुए, 'पट पट' की ऐसी आवृत्ति जिसमें दो ध्वनियों के मध्य बहुत ही कम अवकाश हो और एक सम्मिलित ध्वनि सी जान पड़े, तेजी से, जैसे,— पटापट मार पड़ी

    उदाहरण
    . प्रेम की घटा में बुंद परै पटा- पट ।

  • बहुत जल्दी-जल्दी, चट-पट, तुरन्त, जैसे-पटापट दूकानें बन्द होने लगीं, स्त्री० निरंतर ' पटपट ' होनेवाली ध्वनि या शब्द
  • लगातार पट-पट शब्द करते हुए, जैसे-पटापट थप्पड़ पड़ना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निरंतर पटपट शब्द की आवृत्ति, ऐसी 'पटपट' ध्वनि जिसमें दो ध्वनियों के बीज इतना काम अवकाश हो कि अनुभव में न आ सके, जैसे,—इस पटापट से तो तबीअत परेशान हो गई
  • पटाकों आदि के फूटने से होनेवाला शब्द
  • हलकी वस्तु के गिरने या पटकने से उत्पन्न शब्द की बार-बार आवृत्ति
  • निरंतर होने वाली पटपट की ध्वनि या शब्द
  • बार बार पिटने, पीटने आदि की क्रिया या भाव

पटापट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पटापट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पटापट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निरन्तर पटपट शब्द होना

क्रिया-विशेषण

  • निरन्तर पटपट शब्द करते हुए शीघ्रता से

पटापट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पट-पट' की आवाज

क्रिया-विशेषण

  • 'पटा-पट' आवाज के साथ, तेजी से

पटापट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • निरंतर 'पटपट' शब्द

पटापट के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • चटापट, शीघ्रतापूर्वक

Adverb

  • in quick succession, speedily.

पटापट के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • शीघ्र, तुरन्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा