पटाव

पटाव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाटने की क्रिया
  • पाटने का भाव
  • पटा हुआ स्थान, पाटकर चौरस किया हुआ स्थान
  • दीवारों के आधार पर पाटकर बनाया हुआ ऊँचा स्थान, पाटन
  • लकड़ी का वह मजबूत तख्ता जिसे दरवाजे के ऊपरी भाग पर रखकर उसके ऊपर दीवार उठाते हैं, भरेठा

पटाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the work of covering
  • covered place
  • covering, roofing

पटाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाटने की क्रिया, पटा हुआ स्थान, पाटन, मरेठ

पटाव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटाव का कार्य. 2. पाटी हुई जगह. 3. पाटकर बनायी हुई छत

पटाव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाटने का कार्य, पाटी हुई जगह, पाटकर बनाई गयी पटाका छत

पटाव के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी से पटा हुआ अटारीदार घर

पटाव के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाटने की क्रिया या भाव, पाट कर, समतल या ऊँचा किया हुआ अंश या स्थान | छत का पटाव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा