पतंजलि

पतंजलि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पतंजलि के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पाणिनि के सूत्रों के भाष्यकार एक ऋषि

पतंजलि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध ऋषि जिन्होंने योग सूत्र की रचना की
  • एक प्रसिद्ध मुनि जिन्होंने पणिनीय सूत्रों और कात्यायन कुत उनके वार्तिक पर 'महाभाष्य' नामक बृहद् भाष्य का निर्माण किया था , एक किंवदंती के अनुसार चरक संहिता के रचयिता और संगृहीता के रूप में पतंजलि का नाम लिया जाता है, पर यह मत ऐतिहासिकों को मान्य नहीं हैं

    विशेष
    . इनकी माता का नाम गोणिका और जन्मस्थान गोनर्द्द था । डा॰ सर रामकृष्ण भांडारकर के मत से आधुनिक गोंडा ही प्राचीन गोनर्द्द है । गोणिकापुत्र, गोनर्द्दीय आदि इनके नाम मिलते हैं । ऐसा प्रसिद्ध है कि ये कुछ समय तक काशी में भी रहे थे । जिस स्थान पर इनका रहना माना जाता है उसे आजकल नागकुआँ कहते हैं । नागपंचमी के दिन वहाँ मेला होता है और बहुत से संस्कृत के पंडित और छात्र वहाँ एकत्र होकर व्याकरण पर शास्त्रार्थ करते हैं । ये अनंत भगवान् अथवा शेषनाग के अवतार माने जाते हैं । अन्य सभी सूत्रग्रंथों की व्याखाएँ भाष्य कहीं गई है, केवल पतंजलिकृत भाष्य को महाभाष्य की संज्ञा और प्रतिष्ठा मिली ।

पतंजलि के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध ऋषि जिन्होंने योग-सूत्रों की रचना की है 2. एक ऋषि जिन्होंने पाणिनि के व्याकरण सूत्रों पर महाभाष्य नामक प्रसिद्ध व्याख्या-ग्रंथ रचा है (कुछ विद्वानों ने योग सूत्रकार पतंजलि को महाभाष्यकार पतंजलि से अलग माना है)

पतंजलि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध व्याकरणविद् और ऋषि जो महाभाष्य और योग सूत्र के रचयिता माने जाते है

Noun, Masculine

  • a reputed grammarian and sage known as the author of Yoga Sutra and Mahabhashya.

पतंजलि के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा