paTaraa meaning in bundeli
पटरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े की एक किस्म जो झिरझिरा किन्तु कलफ के कारण कड़ा होता है यह प्राय: लाल रंग का होता है, तख्ता , पटरा बिठाना- बड़ा नुकसान करना, पटरा बैठना- बड़ा नुकसान होना
पटरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
काठ का लंबा चौकोर और चौरस चीरा हुआ हुआ टुकड़ा जो लंबाई चौड़ाई के हिसाब से बहुत कम मोटा हो , तख्ता , पल्ला
विशेष
. काठ के ऐसे भारी टुकड़े को जिसके चारो पहल बराबर या करीब बराबर हों अथवा जिसका घेरा गोल हो 'कुंदा' कहेंगे । कम चौड़े पर मोटे लंबे टुकड़े को 'बल्ला' या बल्ली कहेंगे । बहुत ही पतली बल्ली को छड़ कहेंगे । - धोबी का पाट
- हेंगा , पाटा
पटरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपटरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपटरा से संबंधित मुहावरे
पटरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का लंबा चौरस पल्ला,धोबी का पाट
पटरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- (लोहे या लकड़ी का बड़ा) टुकड़ा-पटरा
पटरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लम्बा चौकोर और कम मोटा चीरा हुआ लकड़ी का समतल टुकड़ा. 2. धोबी का पाट. 3. जाँघिया, घुटन्ना आदि बनाने का चौड़ी पट्टियों वाला कपड़ा
पटरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चपटी आकृति वाली लकड़ी, चारों ओर पैर फैलाकर पशु की स्थिति
पटरा के ब्रज अर्थ
- पीढ़ा , पटा; अधिकार-पत्र
पटरा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- लकड़ी का चीरा; तख्ता; काठ का लंबा, पतला, चौकोर समतल तख्ता; धोबी का पाट; हेंगा; चौकी; पाटा
पटरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पैघ पटरी
Noun
- plank, board.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा