पटेल

पटेल के अर्थ :

पटेल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गाँव का मुखिया ; गाँव का नंबरदार

पटेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री जिनका पूरा नाम वल्लभ भाई पटेल था

पटेल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गॉव का मुखिया या चौधरी, कुर्सियों की एक उपाधि

पटेल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुर्मियों की एक उपाधि. 2. गाँव का मुखिया या नंबरदार

पटेल के कुमाउँनी अर्थ

पटेला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुते हुए खेत में पड़े ढेले, मिट्ठी के ढेले जिन्हें तोड़कर पाट दिया जाता है ताकि मिट्टी समतल हो जाय, वह उपकरण या ढेलार जिससे ढेलों से भरी जुती हुई जमीन को समतल किया जाता है

पटेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर का चौरस, शहतीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेली तथा काछी के लिए आदरवाची सम्बोधन, ग्राम का मुखिया

पटेल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक उपनाम

Noun

  • a surname.

पटेल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्राम प्रधान, तोजी वसूल करने वाला अधिकारी।

पटेल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा