पटेला

पटेला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटेला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गांव का नंबरदार (मध्यप्रदेश)
  • वह नाव जिसका मध्य भाग पटा हो , बैल घोड़े आदि को ऐसी ही नाव पर पार उतारते हैं
  • एक घास जीसकी चटाइयाँ बनाते हैं , वि॰ दे॰ 'पटेर'
  • गाँव का मुखिया , गाँव का चौधरी , एक प्रकार की उपाधि

    विशेष
    . यह उपाधि धारण करनेवाले प्राय: मध्य और दक्षिण भारत में होते हैं ।

  • पटैला
  • जोते खेत में मिट्टी के ढेले चूर कर खेत को समतल करने का उपकरण, हेंगा
  • सिल , पटिया
  • कुशती का पेच जिससे नीचे पड़े हुए जोड़ को चित किया जाता है

    विशेष
    . इसमें बाएँ हाथ से जोड़ की गरदन पर कलाई जमाकर उसकी दाहिनी बगल पकड़ लेते और दाहिने हाथ से उसकी दाहिनी ओर का जाँघियाँ पकड़कर स्वयं पीछे हटते हुए उसे अपनी ओर खींचते हैं जिससे वह चित हो जाता है ।

  • हाथ का कड़ा , पछेला , पछेली

पटेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a flat boat
  • tablet, a land-levelling appliance

पटेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत को हल से जोतने के बाद उसे समतल करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाला लकड़ी का एक समतल पटरा 2. एक प्रकार की घास

पटेला के कुमाउँनी अर्थ

  • जुते हुए खेत में पड़े ढेले, मिट्ठी के ढेले जिन्हें तोड़कर पाट दिया जाता है ताकि मिट्टी समतल हो जाय, वह उपकरण या ढेलार जिससे ढेलों से भरी जुती हुई जमीन को समतल किया जाता है

पटेला के गढ़वाली अर्थ

पटेलु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का लम्बा और मोटा तख्ता जो ताजे जुते खेत की मिट्टी को समतल करने के काम आता है

Noun, Masculine

  • heavy wooden plank to level the newly ploughed field, leveller.

पटेला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों का कलाई पर पहिनने वाला आभूषण जिसके दोनों किनारे उभरे हुए रहते हैं तथा बीच में गहराई होती है खेतों की मिट्टी को एक सा करने की मोटी लकड़ी

पटेला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आभूषण विशेष , एक प्रकार का कड़ा

    उदाहरण
    . ककना पटेला घरी रत्न ।

  • जुते खेत को समतल करने का एक उपकरण , हेगा

पटेला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा