paTer meaning in maithili
पटेर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक जलीय खढ़
Noun
- papyrus, an aquatic reed.
पटेर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पानी में होनेवाली सरकंडे की जाति की एक प्रकार की घास , गोंद पटेर
विशेष
. इसके पत्ते प्रायः एक इंच चौड़े और पाँच फुट तक लंबे होते हैं । पत्ते बहुत मोटे होते हैं और पत्तों में ये नए पत्ते निकलते हैं । इन पत्तों से चटाइयाँ आदि बनाई जाती हैं । इसमें बाजरे की बाल की तरह बालें लगती हैं, जिनके दानों का आटा सिंध देश के दरिद्र निवासी खाते हैं । वैद्यक में यह कसैली, मधुर, शीतल, रक्तपित्तनाशक और मूत्र, शुक्र, रज तथा स्तनों के दूध को शुद्ध करनेवाली मानी जाती है ।उदाहरण
. फटत पटेरहिं लागत बार । अस कछु कीनों नंदकुमार ।
पटेर के कन्नौजी अर्थ
पटेरो
संज्ञा, पुल्लिंग
- सरकंडे की जाति की एक प्रकार की घास
पटेर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह की घास, जो थोड़े पानी में होती है इससे चटाई बनती है;
उदाहरण
. पटेर उखाड़ दिह।
Noun, Masculine
- a grass used for weaving mats.
पटेर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पानी में उगने वाली लंबी घास जिसके डंठल से आसनी, चटाई आदि बनाते हैं
पटेर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा