पथिक

पथिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पथिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a traveller, wayfarer
  • traveler, passer-by, who is walking on the path, Metaphorically: the one who tries to reach a goal

पथिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बटोही, राहगीर, मुसाफ़िर, वह जो पथ पर चल रहा हो, राही, प्रतीकात्मक: वह जो किसी लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रयत्न शील हो, मार्ग चलनेवाला , यात्री , मुसाफिर , राहगीर

पथिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पथिक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मार्ग चलने वाला यात्री, राही, बटोही

पथिक के ब्रज अर्थ

पथ्थिक, पथवीक

पुल्लिंग

  • यात्री, राहगीर

पथिक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बटोही, यात्री

Noun

  • traveller.

अन्य भारतीय भाषाओं में पथिक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

राही - راہی

पंजाबी अर्थ :

पांधी - ਪਾਂਧੀ

गुजराती अर्थ :

पथिक - પથિક

वटेमार्गु - વટેમાર્ગુ

कोंकणी अर्थ :

वाटसूरो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा