patighaatinii meaning in hindi

पतिघातिनी

  • स्रोत - संस्कृत

पतिघातिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पति की हत्या करने वाली स्त्री, पति को मार डालने वाली स्त्री
  • वह स्त्री जिसका ज्योतिष या सामुद्रिक के अनुसार विधवा हो जाना संभव हो, वैधव्य योग अथवा लक्षण वाली स्त्री

    विशेष
    . कर्कट लग्न अथवा कर्कटस्थ चंद्रमा में मंगल के तीसवें अंश में जन्म ग्रहण करने वाली, जिसकी हथेली पर अँगूठे के निचले भाग से छिगुनी के निचले भाग तक सीधी रेखा हो, जिसकी आँखें लाल हों अथवा जिसकी नाक के सिरे पर काला मसा हो, जिसकी छाती अधिक उभरी या फैली हुई हो, जिसके ऊपर के ओंठ पर रोएँ हों—ऐसी सब स्त्रियाँ पतिघातिनी कही गई हैं।

  • स्त्री की हथेली पर वह रेखा जो अँगूठे की जड़ से लेकर कनिष्ठा उँगली की जड़ तक होती है, वैधव्यसूचक एक विशेष हस्तरेखा

    विशेष
    . सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी स्त्री के हाथ में यह रेखा हो तो इसके प्रभाव से उसका विधवा हो जाना निश्चित माना जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा