patiilii meaning in braj
पतीली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा पतीला , बटलोई
पतीली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- diminutive of पतीला
पतीली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ताँबे या पीतल की एक प्रकार की बटलोई जिसका मुँह और पेंदि साधारण बटलोई की अपेक्षा अधिक चौड़ी और दल मोटा होता है, देगची
पतीली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपतीली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौड़े मुँह की बटलोई, देगची
पतीली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पीतल आदि की चौड़े मुँह और पेंदे की चिपटी पात्र जो पतीली से छोटी होती है
पतीली के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की पीतल, अथवा ताँबे आदि धातुओं की चौड़े मुंह की बटलोई
Noun, Feminine
- wide mouthed pot or pan made of brass or other metal.
पतीली के मगही अर्थ
संज्ञा
- छोटा पतिला
पतीली के मैथिली अर्थ
- दे. पातिल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा