patit meaning in maithili
पतित के मैथिली अर्थ
विशेषण
- खसल, अधोगत
- पातकी
Adjective
- out caste, sinner, debased.
पतित के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- fallen, depraved
- hence पतिता (fem. form)
पतित के हिंदी अर्थ
विशेषण
- गिरा हुआ , ऊपर से नीचे आया हुआ
- आचार, नीति या धर्म से गिरा हुआ , आचारच्युत , नीतिभ्रष्ट या धर्मत्यागी
- महापापी , अतिपातकी , नरकदायक पाप का कर्ता
-
जाति से निकाला हुआ , समाज द्वारा बहिष्कृत , जातिच्युत , जाति या समाज से खारिज
विशेष
. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार आपदकाल न होने पर भी स्वधर्म के नियमों का उल्लंघन करनेवाला पतित होता है। आग लगनेवाला, विष देनेवाला, दूसरे का अपकार करने की नीयत से फाँसी लगाकर, ड़ूबकर या जलकर मर जानेवावा, ब्रह्महत्याकारी, सुरा पान करनेवाला, गुरुपत्नी- गामी, नास्तिक, चोर, मद्यप, चांडाल स्त्री से मैखुन करने अथवा चांडाल का दान लेने या अन्न खानेवाला ब्राह्मण तथा किसी अन्य महा या अतिपातक का कर्ता पतित माना जाता है। शुद्धितत्व के अनुसार पतित का दाह, अंत्येष्टक्रिया, अस्थिसंचय, श्राद्ध यहाँ तक की उसके लिये आँसू बहाना तक अकर्तव्य है। पतित का संसर्ग, उसके साथ भोजन, शयन या बातचित करनेवाला भी पतित होता है। पर पतितसंसर्ग के कारण पतित व्यक्ति का श्राद्ध, तर्पण आदि निषिद्ध नहीं है। माता के अतिरिक्त अन्य सव व्यक्ति पतित दशा में त्याज्य हैं। गर्भधारण और पोषण के कारण माता किसी दशा में त्याज्य नहीं है। प्रायश्चित्त करने से पतित व्यक्ति की शुद्धि होती है। - अत्यंत मलीन , महा अपावन
- युद्धादि में पराजित या हारा हुआ
- अति नीच, अधम
- सही राह से भटका हुआ
- जो पाप करता हो या पाप करने वाला
- जो गिरा हुआ हो या जिसका व्यवहार अच्छा न हो
- ऊपर से नीचे आया या गिरा हुआ
- नीचे की ओर झुका हुआ, नत
- जिसका नैतिक पतन हो चका हो; आचार भ्रष्ट
- अधम; नीच; पापी
- जाति, धर्म, समाज आदि से च्युत
- युद्ध में पराजित
- अपवित्र; मलिन
- नीचे की ओर झुका हुआ; नत
संज्ञा
- वह जो पाप करे या पाप करनेवाला व्यक्ति
पतित के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपतित के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपतित के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपतित के अवधी अर्थ
विशेषण
- नीच; जिसका पतन हो गया हो
पतित के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- गिरा हुआ, जाति, धर्म आदि से च्युत, आचारभ्रष्ट, महापातकी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा