pativrataa meaning in braj
पतिव्रता के ब्रज अर्थ
विशेषण
- पति में पूर्ण निष्ठा रखने वाली
पतिव्रता के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- a faithful wife, virtuous wife
पतिव्रता के हिंदी अर्थ
पतिवर्ता
विशेषण
-
(स्त्री) पति में अनन्य अनुराग रखने वाली और यथाविधि पति सेवा करने वाली, जिसका प्रेमपात्र और उपास्य एकमात्र पति हो, सब प्रकार से पति के अनुकूल आचरण करने वाली, पति-धर्म ही जिसका व्रत हो, सती, साध्वी, सच्चरित्रा
विशेष
. मन्वादि स्मृतियों के अनुसार पतिव्रता स्त्री को आजन्म पति की आज्ञा का अनुसरण करना चाहिए। कोई ऐसी बात न करनी चाहिए जो पति को अप्रिय हो। पति कितना ही दुश्शील क्यों न हो, पतिव्रता को सदा सर्वदा उसे अपना देवता मानना चाहिए। जो बातें पति को अप्रिय हो उसकी मृन्यु के पश्चात भी वे पतिव्रता के लिए अकर्तव्य है। पति की मृन्यु को अनंतर पतिव्रता स्त्री को फल, मूल आदि खाकर पूर्ण ब्रह्मचर्य से रहना चाहिए। पति के विदेश होने की दशा में उसे शृंगार, हास-परिहास, क्रीड़ा, सैर, तमाशे में या दूसरे के घर जाना आदि कार्य त्याग देना चाहिए। संपूर्ण व्रत, पूजा, तपस्या और आराधना त्यागकर पति सेवा में रत रहना ही पतिव्रता के लिए एकमात्र धर्म है। पुत्र की अपेक्षा पति को सौगुना अधिक प्यार करे। पति उसे सब पापों से छुड़ा देता है। परपुरुष पर प्रेम कर पातिव्रता का उल्लंघन करने वाली स्त्री शृगालयोनि में जन्म पाती है।उदाहरण
. विमुख हुई मौनव्रत लेकर उस खल के प्रति पतिव्रता। - पति-धर्म ही जिसका व्रत हो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पति में पूर्ण निष्ठा, अनन्य श्रद्धा और अनुराग रखने वाली स्त्री
पतिव्रता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपतिव्रता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- साध्वी
पतिव्रता के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- पतिपरायणा
पतिव्रता के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पति की अनन्य भक्त आदर्श नारी
Noun, Feminine
- woman chaste and ideally faithful to husband
पतिव्रता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा