पटली

पटली के अर्थ :

पटली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • झूले को रस्सी में लगने वाला काठ का पटरा ; साड़ी को चुन्नट

पटली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छप्पर, छान, छत
  • वृक्ष
  • डंठल, वृत
  • समूह, झुंड, पंक्ति

    उदाहरण
    . नव पल्लव कुसुमित तरु नाना । चंचरीक पटली कर गाना ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'पटरी'

    उदाहरण
    . उत्तम पटली' प्रेम की रे डोरी सुरति लगाई ।

पटली से संबंधित मुहावरे

पटली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंक्ति, छप्पर

पटली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौकी. 2. लकड़ी की पट्टी जिस पर बैठते हैं

पटली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैलगाड़ी में भोरा के ऊपर लगी चपटी लकड़ी, नापने की लकड़ी या प्लास्टिक की एक फुट लम्बी चपटी पट्टी, रेल की पटरी

पटली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा