paTnaa meaning in hindi
पटना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; अकर्मक क्रिया
- किसी गड्ढे या नीचे स्थान का भरकर आस पास की सतह के बराबर हो जाना, समतल होना, जैसे,—वह झील अब बिलकुल पट गई है
- किसी स्थान में किसी वस्तु की इतनी आधिकता होना कि उससे शून्य स्थान न दिखाई पड़े, परिपूर्ण होना, जैसे,—रणभूमि मुर्दों से पट गई
- मकान, कुएँ आदि कि ऊपर कच्ची या पक्की छत बनाना
-
अनुकूल होना
उदाहरण
. यार ! वह लड़की पट गई । -
ऋण या देन का चुकता हो जाना या पाई-पाई अदा हो जाना
उदाहरण
. मेरा बैंक का कर्ज पट गया । -
किसी स्थान में किसी वस्तु का बहुत अधिक मात्रा में एकत्रित होना
उदाहरण
. महुए के पेड़ के नीचे की ज़मीन महुओं से पटी है । -
गड्ढे आदि का भरकर आस-पास की सतह के बराबर हो जाना
उदाहरण
. अरे ! सामने का गड्ढा कब पट गया ! । - मकान की दूसरी मँजिल या कोठा उठाया जाना
- सींचा जाना, सेराब होना, जैसे,— वह खेत पट गया
- दो मनुष्यों के विचार, भाव, रुचि या स्वभाव में ऐसी समानता होना जिससे उनमें सहयोगिता या मित्रता हो सके, मन मिलना, बनना, जैसे,—हमारी उनकी कभी नहीं पट सकती
- विचारों, भावों या ठचियों की समानता के कारण मित्रता होना, ऐसी मित्रता होना जिसका कारण मनों का मिल जाना हो, जैसे,—आजकल हमारी उनकी खूब पटती है
- खरीद, बिक्री, लेन देन आदि में उभय पक्ष का मूल्य, सूद, शतों आदि पर सहमत हो जाना, तैं हो जाना, बैठ जाना, जैसे, सौदा पट गया, मामला पट गया, आधि
- (ऋण या देना) चुकता हो जाना, (ऋण) भर जाना, पाई पाई अदा हो जाना, जैसे,—ऋण पट गया, संयो॰ क्रि॰—जाना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राचीन भारत की एक प्रसिद्ध नगरी पाटलिपुत्र का वर्तमान नाम जो बिहार राज्य की राजधानी है
- 'पाटलिपुत्र'
-
वर्तमान बिहार राज्य की राजधानी
उदाहरण
. पटना बौद्धकाल में पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था । - भारत के बिहार राज्य का एक जिला
पटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपटना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- समतल या चौरस होना, पक्की या कच्ची छत, बनाना, खेत आदि का सींचना, बेंच विक्री आदि का स्थिर होना, गाढ़ मैत्री होना, ऋण का चुकता होना, प्यार करना, बिहार की राजधानी
पटना के बुंदेली अर्थ
सकर्मक क्रिया
- गड्ढे आदि का भरकर बराबर हो जाना, छत बनाना, सींचा जाना, मन मिलना, तय हो जाना
पटना के मालवी अर्थ
क्रिया
- जमीन को समतल करना, गड्डे आदि पूरना, लेनदेन चुकाना, बिहार का एक शहर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा