पटनी

पटनी के अर्थ :

पटनी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कमरा जिसके ऊपर कोई और कमरा हो, कोठे के नीचे का कमरा, पटौंहा
  • जमींदारी का वह अंश जो निश्चित लगान पर सदा के लिये बंदोबस्त कर दिया गया हो , वह जमीन जो किसी को इस्तमरारी पट्टे के द्बारा मिली हो

    विशेष
    . यदि काश्तकार इस जमीन या इसके अंशविशेष को वे ही अधीकार देकर जो उसे जमींदार से मिले है, दूसरे मनुष्य के साथ बंदोबस्त कर दे तो उसे 'दरपटनी' और ऐसे ही तीसरे बंदोबस्त के बाद उसे 'सिपटनी' कहते हैं।

  • खेत उठाने की वह पद्धति जिसमें लगान और किसान या असामी के अधिकार सदा के लिये निश्चित कर दिए जाते हैं , इस्तमरारी पट्टो द्बारा खेत का बंदोबस्त करने की पद्धति
  • दो खूँटियों के सहारै लगाई हुइ पटरी जिसपर कोई चीज रखी जाय

पटनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोठे के नीचे का घर, स्थायी पद पर मिली हुई भूमि

क्रिया

  • सिचाई का कार्य करना

पटनी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • सिंचाई, खेत सींचने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा