paTT meaning in braj
- देखिए - पट
पट्ट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
बैठने की चौकी ; पट्टी , तख्ती ; विज्ञापन आदि लिखने की पट्टी; पटिया; धातु का पत्तर ; कपड़े की पट्टी; दुपट्टा , ८. शहर , नगर
उदाहरण
. दक्खिन मुलक पट्टन पट्टन पट्ट किये । - चौराहा , १०. राजसिंहासन
- पोशाक ; वस्त्र ; परदा
पट्ट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a plate
- tablet
- tail (of a coin)
- royal grant or order (written on a copper plate etc.)
- (a) face downwards
पट्ट के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पीढ़ा , पाटा
- किसी धातु या लकड़ी का समतल छोटा टुकड़ा; तख़्ती; पटिया; (प्लेट), पट्टी, लिखने की पटिया
- ताँबे आदि धातुओं की वह चिपटी पट्टी जिसपर राजकीय आज्ञा या दान आदि की सनद खोदी जाती थी
- किसी वस्तु का चिपटा या चौरस तल भाग
- शिला , पटिया
- घाव पर बाँधने का पतला कपड़ा , पट्टी
- वह भूमि संबंधी अधिकारपत्र जो भूमिस्वामी की ओर से असामी को दिया जाता है और जिसमें वे सब शर्तें लिखी होती हैं जिनपर वह अपनी जमीन उसे देता है , पट्टा
- ढाल
- पगड़ी
- दुपट्टा
- नगर , चौराहा
- चतुष्पथ
- राजसिंहासन
- रेशम
- लाल रेशमी पगड़ी
- पाट , पटसन
- लड़ाई का वह पहनावा या कवच जिससे केवल धड़ ढका रहे और दोनों बाहें खुली रहें (कोटि॰)
- उत्तम और बारिक रंगीन वस्त्र
- सिक्के का वह पहलू जिसमें उसकी क़ीमत अंक में होती है
- राजाज्ञा, दानपत्र आदि खुदवाने के लिए प्रयुक्त ताँबा आदि की पट्टी
- घाव आदि पर बाँधने के लिए कपड़े की पट्टी
- पत्थर का मध्यम आकार का समतल टुकड़ा; सिल
- एक प्रकार का चारखानेदार कपड़ा
- एक प्रकार मोटा ऊनी देशी कपड़ा, जो साधारण सूती कपड़ों की अपेक्षा कम चौड़ा और प्रायः लम्बी पट्टी के रूप में बुना हुआ होता है
देशज ; विशेषण
- देखिए ; 'पट'
- देखिए ; 'पट'
क्रिया-विशेषण
- पेट या मुँह के बल या ऊपर का नीचे या नीचे का ऊपर
पट्ट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपट्ट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपट्ट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपट्ट के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- ठंडा, हलका, शांत
पट्ट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पटिया, तख्ती, प्लेट, पीड़ा, राजाज्ञा, पट्टा, 2- भूस्वामी की ओर से असामी आदि को दिया जाने वाला खेतों के उपयोग का पट्टा, अधिकार पत्र, लाइसेंस का कागज, गत्ते-दफ्ती का पट्टा, लोहे का पट्टा
पट्ट के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- बिलकुल कसकर (बन्द करना या बांधना)
क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग
- पूर्णतः, बिल्कुल, नितांत; चौपट होने की अवस्था, अभाव की स्थिति |
- मृतप्रायः, बिल्कुल, एक दम, बरबाद सा
- उसका परिवार एक दम बरबाद सा हो गया
Adverb
- tightly, with force.
Adverb, Feminine
- entirely, totally.
- almost dead, ruined.
पट्ट के बघेली अर्थ
विशेषण
- जमीन पर पेट के बल लेटा हुआ, दोनों आँख की अंधी स्थिति
पट्ट के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- ओंधा, मुँह के बल, ब्याज, भाड़ा बराबर की शर्त पर मकान या भूमि गिरवी रखना
पट्ट के मगही अर्थ
संज्ञा
- मुँह के बल लेटने की मुद्रा; चित्त का उलटा, दे. 'पट'
संज्ञा
- पट्टी के रूप में बुना ऊनी कपड़ा
पट्ट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तकथा, फलक, पाटी
- रेसम
- राज्यासन
- सनद
Noun
- board, plank.
- silk.
- throne.
- grant.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा