pattar meaning in hindi
पत्तर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
धातु का ऐसा चिपटा लंबोतरा टुकड़ा जो पीटकर तैयार किया गया हो और पत्ते की तरह पतला होने पर भी कड़ा हो तथा जिसकी तह या परत की जा सके , धातु की चादर , जैसे,—(क) मंदिर के शिखर पर सोने का पत्तर चढ़ा है , (ख) यंत्र बनाने के लिये ताँबे का एक पत्तर ले आओ
विशेष
. कागज की तरह महिन पत्तर जो झट मोड़ा और तह किया जा सके 'वर्क' कहलता है । - दे॰ 'पत्तल'
पत्तर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपत्तर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपत्तर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्ता, टिन का चदरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी धातु को पीटकर तैयार किया हुआ पतना
पत्तर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्तल. 2. धातु का टुकड़ा जिसे पीटकर पतला बनाया गया हो और कागज की तरह किसी चीज पर चढ़ाया जाता है
पत्तर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पीटकर पतला बनाया हुआ सोने या चांदी का झीने कागज की भाँति का टुकड़ा
उदाहरण
. मूर्ति पर सुनक पत्तर चढ़े रैखो' - मूर्ति पर सोने का पत्तर चढ़ाया गया है
पत्तर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- धातु का पीट कर बनाया लंबा टुकड़ा, धातु का पतला चदरा; पत्तल; पत्र, चिट्ठी
पत्तर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धातुक लम्बाकार पट्टी
Noun
- strap of iron-sheet.
पत्तर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पत्ता, पत्र।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा