पटतर

पटतर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटतर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • equal, bearing a similarity or an equivalence (to)
  • matching

पटतर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समता, बराबरी, तुल्यता, समानता

    उदाहरण
    . महामधुर कमनीय जुगल बर। इनहीं कों दीजै इन पटतर।

  • उपमा, सादृश्य कथन, तशबीह

विशेषण

  • जिसकी सतह ऊँची नीची न हो, चौरस, समतल, बराबर

पटतर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उदाहरण, अपनी बात के समर्थन में दिया जाने वाला उदाहरण

पटतर के ब्रज अर्थ

पटतरै, पटतार

पुल्लिंग

  • समानता ; सादृश्य के आधार पर दी जाने वाली उपमा

पटतर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तुलना

Noun

  • comparison, match, Parity.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा