paTTiidaarii meaning in english
पट्टीदारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- co-share
- partnership
पट्टीदारी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पट्टी होने का भाव , बहुत से हिस्से होना , किसी वस्तु का अनेक की संपत्ति होना , जैसे,—इस गाँव में तो खासी पट्टीदारी है
- पट्टीदार होने का भाव , बराबर अधिकार रखने का भाव , हिस्सेदारी
-
वह जमींदारी जो एक ही मूल पुरुष के उत्तराधिकारियों या उनके नियत किए हुए व्यक्तियों की संयुक्त हो , वह जमींदारी जिसके बहुत से मालिक होने पर भी जो अविभक्त संपत्ति समझी जाती हो , भाई चारा
विशेष
. पट्टीदारी जमींदारी में अनेक विभाग और उपविभाग होते हैं । प्रधान विभाग को 'थोक' और उसके अंतर्गत उपविभागों को 'पट्टी' कहते हैं । प्रत्येक पट्टी का मालिक अपने हिस्से की जमीन की स्वतंत्र व्यवस्था करता है और सरकारी कर देता है । पर किसी एक पट्टी में मालगुजारी बाकी रह जाने पर वह सारी जायदाद से वसूल की जा सकती है । प्राय: प्रत्येक थोक में एक एक 'लंबरदार' होता है । जिस पट्टीदारी की सारी जमीन हीस्सेदारों में बँट गई हो उसे मुकम्मल या पूर्ण पट्टीदारी और जिसमें कुछ जमीन तो उनमें बाँट दी गई हो पर कुछ सरकारी कर और गाँव की व्यवस्था का खर्च देने के लिये साझे में ही अलग कर ली गई हो उसे नामुकम्मल या अपूर्ण पट्टीदारी कहते हैं । नामुकम्मल पट्टीदारी में जब कभी अलग की हुई जमीन का मुनाफा सरकारी कर देने के लिये पूरा नहीं पड़ता तब पट्टीदारों पर अस्थायी कर लगाकर वह पूरा किया जाता है ।
पट्टीदारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपट्टीदारी से संबंधित मुहावरे
पट्टीदारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिस्सेदारी
पट्टीदारी के अवधी अर्थ
- बराबरी, स्पर्धा; बिरादरी
पट्टीदारी के कन्नौजी अर्थ
- समान अधिकार रखने का भाव, सम्पत्ति आदि में बराबर का अधिकार रखने का दावा
पट्टीदारी के मगही अर्थ
संज्ञा
- पट्टीदार होने का भाव
- अधिकार, हक, हक जताने का भाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा