paTTish meaning in hindi

पट्टिश

पट्टिश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पट्टिश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का प्राचीन शास्त्र या खाँड़ा

    विशेष
    . इसकी लंबाई की तीन मापें थीं । उत्तम 4 हाथ, मध्यम 3। हाथ और अधम 3 हाथ लंबा होता था । मुठिया के ऊपर चलानेवाले की कलाई के बचाव के लिये लोहे की एक जाली बनी होती थी । धार इसमें दोनों ओर होती थी । आजकल जिसे 'पटा' कहते हैं वह इससे केवल लंबाई में कम होता है और सब बातें दोनों में समान हैं।

पट्टिश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ancient weapon with edges on both sides

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा