paTvaanaa meaning in angika

पटवाना

पटवाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पटवाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • सिचाई करवाना, ढ़पवाना, गडढों को मिट्टी आदि से भरवाना

पटवाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • (पीड़ा या कष्ट) दूर कर देना, मिटाना, बंद करना, शांत करना
  • पाटने का काम किसी अन्य से कराना या इस हेतु किसी को प्रवृत्त करना
  • गड्ढा आदि भरवाकर समतल कराना
  • पाटने का काम दूसरे से कराना
  • आच्छादित कराना, छत डलवाना जैसे, घर पटवाना
  • ऋण आदि अदा करवाना
  • गड्ढे आदि को भरकर आसपास की जमीन के बराबर कराना, भरवा देना, पूरा करा देना, जैसे, गड्ढा पटवा देना, †
  • व्यापारिक सौदा तय कराना
  • सिंचवाना, पानी से तर कराना, ५ ऋण आदि अदा करा देना, चुकवा देना, पटाना, दाम दाम दिलवा देना, जैसे—उसने अपने मित्र से वह ऋण पटवा दिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा