pau meaning in english
पौ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a ray of light
- early dawn
- one pip (in a dice)
पौ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पौसाला, पौसला, प्याऊ
-
पाँसे की एक चाल या दावँ
विशेष
. फेंकने पर जब ताक आता है या दस, पचीस, तीस आते हैं तब पौ होती है । -
पासे का वह तल जिस पर एक बिंदी होती है
उदाहरण
. तीन पासे के खेल में एक पासे में पौ और बाकी पासों में छः छः के दाँव आने पर सबसे बड़ी जीत होती है । - जन-साधारण को पानी पिलाने का स्थान
- वनस्पतियों आदि का जमीन के अंदर रहने वाला वह भाग जिसके द्वारा उन्हें जल और आहार मिलता है
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किरन , प्रकाश की रेखा , ज्योति
-
प्रातःकाल के सूर्य के प्रकाश की रेखा या मध्यम ज्योति
उदाहरण
. दादाजी रोज़ पौ फटने से पहले ही घूमकर आ जाते हैं । - ज्योति की वे अति सूक्ष्म रेखाएँ जो प्रवाह के रूप में सूर्य, चंद्र, दीपक आदि प्रज्वलित पदार्थों में से निकलकर फैलती हुई दिखाई देती हैं
- ज्योति या प्रकाश की रेखा
- सूर्य निकलने से पहले दिखाई देनेवाला हलका प्रकाश, मुहा०-पौ फटना प्रभात के समय सूर्योदय के सामीप्य के कारण कुछ कुछ उजाला दिखाई पड़ना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पैर
उदाहरण
. पौ परि बारहि बार मनाएउ । सिर सौं खेलि पैंत जिउ लाएउ । -
जड़, मूल
उदाहरण
. पौ बिनु पत्र, करह बिनु तूबा, बिनु जिब्भा गुन गावै । - व्यक्ति की टाँग का टखने के नीचे का भाग
- वह अंग जिससे प्राणी खड़े होते और चलते-फिरते हैं
- जड़
- पाँव; पैर
पौ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपौ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपौ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपौ से संबंधित मुहावरे
पौ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रात:काल की लाली
पौ के कन्नौजी अर्थ
पउ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रातः काल का प्रकाश. 2. पासे का एक दाँव
पौ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पद, पाँव, प्याऊ, पांसे का एक दाँव, जड़, लाभ का अवसर
उदाहरण
. 'आपण पो जमै बेरा पछिना धन्यनि' - अपना अधिकार जमाने के बाद धनवान बनते हैं
पौ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्याऊ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाव भर की माप
- प्रातः काल के सूर्य के प्रकाश की रेखा, उषाकाल |
Noun, Feminine
- a water-booth, free water-kiosk.
Noun, Masculine
- one-fourth of a ser ('ser' is nearly 1kg.).
- early hour of the day, daybreak, dawn.
पौ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
नदी की बाढ, उषा पूर्व का पूर्व दिशा में प्रकाश, पौ फटबौ पड़आ एक
उदाहरण
. प्र. पौबारा तेरह ।
पौ के ब्रज अर्थ
पव
स्त्रीलिंग
- किरण ; सूर्योदय से पूर्व दिखाई देने वाला हलका प्रकाश ; पैर ; जड़; पासे का एक दाँव
- वायु ; गोबर ; अनाज ओसाने की क्रिया
पौ के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- सबेरा होने का उजाला, सूरज की किरण या प्रकाश
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा