pa.u.a meaning in magahi
पउआ के मगही अर्थ
संज्ञा
- सेर, चौथाई नापने का वाट या पात्र; (पाँव) कुर्सी, चारपाई आदि का पाँव; पाँव के तलबे के ऊपर का भाग; पाँव के तलवे के ऊपर लगा महावर या लाल रंग
पउआ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पौआ
पउआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपउआ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- सेर का 1/4 भाग
- पाव; सेर का चौथाई
पउआ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक माप, सेर का चौथा हिस्सा, पौआ. 2. मिट्टी या धातु का बरतन, जिसमें पाव भर दूध या पानी आदि आये 3. शराब का एक ढाई सौ ग्राम के लगभग का पाउच
पउआ के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पाव का बाट, एक पाव का बर्तन, पहुँच होना, शराब का प्रतीक
पउआ के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- चौकी खाट की गोरी, एक माप1/4 से
पउआ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौथाई भाग, सेर या ग्राम का चौथाई भाग,चौपड़ के पासे पर एक का प्रतीक अंक, कहीं पर जमा हुआ प्रभाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा