पौदर

पौदर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पौदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर का चिन्ह
  • वह राह जो पैर की रगड़ से बन गई हो, पगडंडी
  • कूएँ के पास की वह ढालवीं और कुछ चौड़ी जमीन जिसपर मोट या पुरवट खींचने के समय बैल आते जाते हैं
  • वह राज जिसपर होकर कोल्हू खींचनेवाला बैल घूमता या आता जाता है

पौदर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पौदर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पौदर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ढालुआ स्थान जिस पर से बैल कुर्वे से पुखट खीचते हैं

पौदर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोट खींचने वाले बैलों का ढालू मार्ग;

    उदाहरण
    . बैल पौदर पर चलत बाड़ेसन।

Noun, Masculine

  • slope for bullocks to draw water from a leather-bag well.

पौदर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मोट के बैलों के चलने का ढ़ालुआँ स्थान; कोल्हू, ईख के कल के बैलों को घूमने की गोलाकार राह; पैदल चलने की राह

  • मोट के पौदर का सिरा या ऊपर वाली जगह, जहाँ घूमकर बैल पीछे लौटते हैं

  • मोट के पौदर का सिरा या ऊपर वाली जगह, जहाँ घूमकर बैल पीछे लौटते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा