पौना

पौना के अर्थ :

  • अथवा - पउना

पौना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौन का पहाड़ा. 2. गोल और चिपटे सिर की छेददार या बिना छेदों वाली लोहे, स्टील आदि की कलछी 3. साइकिल, कार आदि ठीक करने वाले मिस्त्रियों का एक औजार

पौना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a ladle with a long handle
  • a multiplication table in which the multiples of three-fourth (3/4) are recorded

पौना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौन का पहाड़ा

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ या लोहे की बड़ी करछी जिसका सिरा गोल और चिपटा होता है, इसके द्वारा आग पर चढ़े कड़ाह में से पूरियाँ, कचौरियाँ आदि निकालते हैं

पौना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पौना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौने का पहाड़ा, लोहे की बड़ी करछी/झरनी

क्रिया

  • गीले आटे की लोई को हाथों में धुमाकर रोटी बनाना, पिरोना, गूँथना पकाना

पौना के अवधी अर्थ

  • दे० पवना

  • मिठाई आदि छानने के लिए हत्था लगी हुई चलनी

पौना के ब्रज अर्थ

  • दे० 'पवन'

पौना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या लोहे का बना करछुल;

    उदाहरण
    . पौना से तरकारी चला द।

Noun, Masculine

  • wooden or iron ladle.

पौना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (पौन) पौन का पहाड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा