पौंचा

पौंचा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पौंचा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • साढ़े पाँच का पहाड़ा

पौंचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साढ़े पाँच का पहाड़ा
  • गन्ने का प्रकार
  • पायजामे, सलवार आदि का वह निचला भाग जो टखने के पास होता है तथा अंदर की ओर मोड़कर सिला रहता है

पौंचा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँच गुणा

पौंचा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साढ़े पाँच का पहाड़ा

Noun, Masculine

  • multiple table of five and half.

पौंचा के बुंदेली अर्थ

पोंचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साढ़े तीन का पहाड़ा
  • महुए के फूलों का गुच्छा

पौंचा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • साढ़े पाँच का पहाड़ा, पहूँचा
  • हाथ का गट्टा, मणिबंध

पौंचा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा