pau.n.Daa meaning in magahi
पोंड़ा के मगही अर्थ
संज्ञा
- (देश) एक प्रकार की मोटी रसदार ईख, लाल गेंड़ा
पोंड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a variety of (juicy) sugarcane
- green twig
पोंड़ा के हिंदी अर्थ
पौंड़ा, पौंढ़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की बड़ी और मोटी जाति की ईख या गन्ना
विशेष
. इसका छिलका कुछ कड़ा होता है पर इसमें रस बहुत अधिक होता है। यह ईख अधिकतर चूसने के काम में आती है। लोग इसके रस से गुड़, चीनी आदि नहीं बनाते। पौंड़ा दो प्रकार का होता है— सफे़द और काला। सुश्रुत ने पौंड़े को शीतल और पुष्ट कहा है। कहते हैं कि पौंड़ा पहले पहल इस देश में चीन से आया। - हरी डाली, छड़ी या कोई हरी दाल, पोला, गुच्छा, मुट्ठा आदि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा