पौनी

पौनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - पूनी

पौनी के मगही अर्थ

  • दे. 'पवनिआँ'

पौनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • people belonging to the servicing class (like the potter, carpenter, washerman, and barber, etc.) who get tips in cash or kind on festive occasions
  • a small ladle

पौनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाँव में वे काम करने वाले जिन्हें अनाज की राशि में से कुछ अंश मिलता है
  • नाई, धोबी आदि जो विवाह आदि मंगल अवसरों पर नेग लेते हैं

    उदाहरण
    . काढ़ौ कोरा कापर हो अरु काढ़ौ घी को मौन। जाति पाँति पहिरइ कै सब समदि छतीसौ पौनि। . चली पौनि सब गोहने फऊल डार लै हाथ। विश्वनाथ कइ पूजा पदमावति के साथ।

  • छोटा पौना
  • देखिए: 'पूनी'

    उदाहरण
    . आप लोग जो हमको पुराना इतिहास सुनाते हैं उसमें युद्ध क्या रेशम की डोरों और कपास की पौनियों से हुआ करते थे?

  • नाई, धोबी आदि जो विवाह आदि मंगल अवसरों पर नेग लेते हैं

    उदाहरण
    . श्यामा के ससुराल वाले पौनियों को देने के लिए अच्छी-अच्छी साड़ियाँ लाए हैं।

पौनी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पौनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी पौना

पौनी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मुलायम, कोमल

पौनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा पौना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा