paurii meaning in angika
पौरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खडाऊ
पौरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a door
- portico
पौरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
घर के भीतर का वह भाग जो द्वार में प्रवेश करते ही पड़े और थोड़ी दूर तक लंबी कोठरी या गली के रूप में चला गया हो, डयौढ़ी
उदाहरण
. राजा ! इक पंडित पौरि तुम्हारी । . सेए सीताराम नहिं भजे न शंकर गौरि । जनम गँवायो बादि ही परत पराई पौरि । . पौरि लौं खेलन जाती न तो इन आलिन के मत में परती क्यों ?—देव (शब्द॰) । . चाह भरी अति रिस भरी बिरह भरी सब बात । कोरि सँदेसे दुहुन के चल पौरि लौं जात ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
खड़ाऊँ
उदाहरण
. पाँयन पहिरि लेहु सभ पौरी । काँट धँसे न गड़ै अँकरौरी । -
सीढ़ी, पैड़ी
उदाहरण
. का बरनौं अस ऊँच तुखारा । दुइ पोरी पहुँचे असवारा ।
पौरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- ड्योढ़ी, दहलीज
पौरी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'पौदर', ड्योढ़ी, घर में घुसने के दरवाजे में से लगी कोठरी
पौरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा