पय

पय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • milk
  • water

पय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध

    उदाहरण
    . संत हंस गुन गहहि पय परिहरि बारि बिकार ।

  • जल , पानी
  • अन्न
  • पैर, चरण

    उदाहरण
    . जाल जलाखो गोरड़ी । सोवन पायल पय झलकंति ।

  • वह सफेद तरल पदार्थ जो स्तनपायी जीवों की मादा के स्तनों से निकलता है
  • नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है
  • जल, पानी
  • दूध, दुग्ध

पय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पय के ब्रज अर्थ

पयो

पुल्लिंग

  • दूध ; पानी ; अनाज
  • पद , चरण , पैर

    उदाहरण
    . लालनहू पालन मैं सोए, कमल नैन पय पानी ।

पय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दूध
  • जल

  • दे. पए

Noun

  • milk.
  • water.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा