pechdaar meaning in hindi
पेचदार के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसमें कोई कल लगी हो, पेचवाला, जिसमें बहुत से पेच अर्थात् घुमाव-फिराव, चक्कर या झंझटें हों, पेचीला, मुश्किल, उलझा हुआ, मक्कार, चालाक, धोकेबाज़, जटिल
- जिसमें कोई उलझाव हो, उलझाववाला कठिन, दे॰ 'पेचीला'
- जिसमें पेच लगा या जड़ा हो
- जिसमें बहुत हेर-फेर या पेंच हो और जो इसलिए जल्दी समझ में न आये
- उलझा हुआ
- जिसमें पेच या बल हो
- पेचयुक्त
- दे. पेचदार
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का कसीदे का काम जिसमें काढ़ते समय फंदे लगाए जाते हैं
पेचदार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपेचदार के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- पेंच वाला, घुमावदार
Adjective
- screwed, twisted
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा