पेचकश

पेचकश के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - पेंचकश, पेचकस, पेंचकस

पेचकश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बढ़इयों और लोहारों आदि का वह औज़ार जिससे वे लोग पेच (स्क्रू) जड़ते अथवा निकालते हैं

    विशेष
    . यह आगे से चपटा और कुछ नुकीला लोहा होता है जिसके पिछले भाग में पकड़ने के लिए दस्ता जड़ा रहता है।

    उदाहरण
    . पेचकश का उपयोग मशीन आदि के पुरज़ों को कसने के लिए किया जाता है।

  • लोहे का बना हुआ वह घुमावदार पेंच जिसकी सहायता से बोतल का काग निकाला जाता है

    विशेष
    . इसे पहले घुमाते हुए काग में धँसाते हैं और जब वह कुछ अंदर चला जाता है तब ऊपर की ओर खींचते हैं जिससे काग बोतल के बाहर निकल आता है।

पेचकश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a screw-driver
  • cork-screw

पेचकश के गढ़वाली अर्थ

  • पेच कसने एवं खोलने का उपकरण
  • screw-driver.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा