pe.ng meaning in hindi
पेंग के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिंडोले या झूले का झूलके समय एक ओर से दूसरी ओर को जाना
-
झूलने के समय झूले की एक ओर से दूसरी ओर जाने की क्रिया
उदाहरण
. झूला बहुत ऊँची पेंग ले रहा है । - झूला झूलते समय झूले या हिंडोले का एक ओर से दूसरी ओर जाना
- पेड़ की डाल में रस्सा लटकाकर बनाया जाने वाला झूला (पश्चिम)
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का पक्षी
पेंग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपेंग से संबंधित मुहावरे
पेंग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिड़ोंले या झूले का झलते समय एक दूसरे की ओर जाना
पेंग के अवधी अर्थ
पेंङ
संज्ञा
- झूले पर खड़े होकर पैर से दिया गया धक्का
पेंग के मगही अर्थ
संज्ञा
- झूलते हुए एक ओर से दूसरी ओर जाना, झूले का झटका
- देखिए : 'पेमनी'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा