पेस

पेस के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पेस के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'पेश'

    उदाहरण
    . मेवात धनी आए महेस, मोहिल्ल दुनापुर दिए पेस । . हेतुमान सहित बखाने 'हेतु' जाको नाम, चारो फल आठो सिद्बि दीवे ही को पेस है ।

पेस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सामना

पेस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेश, आगे, समक्ष, पहले

पेस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रस्तुत करने की क्रिया, बराबरी करने की क्रिया

    उदाहरण
    . प्र. वे उसके पेश नई पा सकत।

पेस के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • आगे, सामने, समक्ष

पेस के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • उपस्थापित, प्रस्तुत, सामने राखल
  • प्रस्तावित

Adjective

  • placed before.
  • proposed.

पेस के मालवी अर्थ

क्रिया

  • पेश करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा