पेट पोंछना

पेट पोंछना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पेटु पोंछना

पेट पोंछना के कन्नौजी अर्थ

  • अन्तिम सन्तान

पेट पोंछना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the last of a woman's children (as पेट पोंछना बेटा the last and the youngest son)

पेट पोंछना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंतिम संतान, वह संतान जिसके उपरांत और कोई संतान न हो

पेट पोंछना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंतिम संतान (प्यार भरा);

    उदाहरण
    . पेटपोंछना बड़ा दुलरुआ होलन।

Noun, Masculine

  • last child (well-beloved) (literally womb-wiper, womb-cleanser).

पेट पोंछना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'गोड़विछुआ', गर्भ से उत्पन्न अंतिम संतान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा