pe.usii meaning in awadhi
पेउसी के अवधी अर्थ
- गाय या भैंस के ब्याने के 10 दिन के भीतर का दूध जिसकी इनरी (दे०) बनती है
पेउसी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ब्याई हुई गाय या भैस का पहले दिन का अथवा पहले सात दिन का दूध जो बहुत गाढ़ा और कुछ पीले रंग का होता है, यह दूध पीने के योग्य नहीं होता, इसे तेली भी कहते हैं
- एक प्रकार का पकवाना जो उक्त दूध में सोंठ और शक्कर आदि डालकर पकाया और जमाया जाता है, यह स्वादिष्ट और पुष्टिकर होता है, इंदर, इन्नर
पेउसी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ब्याई हुई गाय या भैंस का पहले दिन का दूध
पेउसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा