फाहा

फाहा के अर्थ :

फाहा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a flock of cotton (used as a lint for dressing a wound)
  • a flock of cotton impregnated with perfume

फाहा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल, घी, इत्र आदि चिकनाई में तर की हुई कपड़े की पट्टी वा रुई का लच्छा, फाया, साया
  • मरहम से तर पट्टी जो घाव, फोड़े आदि पर रखी जाती है

फाहा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोड़े आदि पर लगाने की मरहम से तर हुई पट्टी इत्र में तर की हुई रूई

फाहा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • रुई या कपड़े का टुकड़ा जो घाव पर रखा जाय

फाहा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इत्र, घी आदि में तर की हुई रुई या कपड़ा. 2. मरहम चुपड़ी हुई पट्टी

फाहा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रूई का सीकियों पर गोलाकार लिपटा अंश

फाहा के ब्रज अर्थ

फाहो

पुल्लिंग

  • तेल, घी आदि में डुबोई हुई रुई, फाया

फाहा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुई का गोल पिंड;

    उदाहरण
    . रुई के फाहा पर सूतब।

Noun, Masculine

  • swab, cotton wool wad.

फाहा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • तर की हुई रूइ या कपड़े की पट्टी; इत्र आदि लगा रूई का छोटा गोला

फाहा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तूलिका, तूरक/कपड़ाक बाती जाहिसँ चित्र लिखल जाइछ

Noun

  • skeim of cotton rolled on a pin, colton used as lint, swab, flake.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा