फाल

फाल के अर्थ :

फाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटी हुई सुपारी. 2. हल की अँकड़ी में लगाया जाने वाला नुकीला लोहा जिससे जमीन खुदती है.3. गुलदस्ता.4. फलाँग. 5. एक प्रकार का फावड़ा. 6. जोती हुई जमीन. 7. एक डग का फासला. 8. साड़ी के नीचे लगाया जाने वाला चार इंच चौड़ा और लगभग डेढ़ मीटर लम्बा कपड़ा

फाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a blade, plough- share
  • a stride/pace, measure of one pace
  • betelnut-paring

फाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी ठोस चीज का काट या कतरा हुआ पतले दल का टुकड़ा, जैसे, सुपारी की फाल
  • लोहे की चौकोर लंबी छड़ जिसका सिरा नुकीला और पैना होता है और जो हल की अँकड़ी के नीचे लगा रहता है , जमीन इसी से खुदती है , कुस , कुसी

    विशेष
    . संस्कृत में यह शब्द पुं॰ है ।

  • सुपारी के कटे हुए टुकड़े, कटी सुपारी, छालिया

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलने या कूदने में एक स्थान से उठकर आगे के स्थान में पैर डालना , डग , फलाँग

    उदाहरण
    . सौ जोजन मरजाद सिंध के करते एक फाल । . धनि बाल सुचाल सो फाल भरे लौ मही रँग लाल में बोरति हैं ।

  • डग; पैर; कदम
  • महादेव
  • चलने या कूदने में उस स्थान से लेकर जहाँ से पैर उठाया जाय उस स्थान तक का अंतर जहाँ पैर पड़े , कदम भर का फालसा , पैंड़

    उदाहरण
    . धरती करते एक पग, दरिया करते फाल । हाथन परबत तोलते तेऊ खाए काल । . तीन फाल वसुधा सब कीनी सोइ वामन भगवान ।

  • बलदेव
  • फावड़ा
  • चलने में एक पैर से दूसरे पैर तक की दूरी; डग का फासला
  • नौ प्रकार की दैवी परीक्षाओं या दिव्यों में से एक जिसमें लोहे की तपाई हुई फाल अपराधी को चटाते थे और जीभ के जलने पर उसे दोषी और न जलने पर निर्दोष समझते थे

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सगुन , शकुन, सगुन

फाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फाल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फाल से संबंधित मुहावरे

फाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे की चौकोर छड़ जिसका सिरा नुकीला होता है, भांग की पट्टी, फलांग एक प्रकार का फाबड़ा पूला, बिजौरा नींबू सूती कपडा, डग, फलांग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटी सुपाड़ी किसी वस्तु में से काटा हुआ पतला टुकड़ा

फाल के कुमाउँनी अर्थ

फाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल का फल, हल का वह भाग जो जमीन को फाड़ता है; हल के अग्र भाग में लगी हुई धातु की कीली; कूदने की क्रिया या भाव, कूद, उछाल

फाल के गढ़वाली अर्थ

फाळ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छलांग

Noun, Feminine

  • jump, leap.

फाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डग, फाल बिगर गओ

फाल के ब्रज अर्थ

फार

पुल्लिंग

  • फरसा , फावड़ा

स्त्रीलिंग

  • सुपारी के कटे हुए टुकड़े , छालियां
  • हल की पैनी, कुस , कुसी

फाल के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • देखिए : 'फार'; कतरा
  • साड़ी के निचले छोर पर लगाने का कपड़े का पट्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा