फाँद

फाँद के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फाँद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फाँदने का भाव
  • चिड़िया फँसाने का जाल

फाँद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • leaping
  • width of a finger (usu. used by women to measure the size of bangles)
  • jumping, skipping
  • crossing

फाँद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उछाल, उछलने का भाव, कूदकर जाने की क्रिया या भाव
  • फाँदने की क्रिया, ढंग या भाव

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी, बाल, सूत आदि का गेरा जिसमें पड़कर कोई वस्तु बँध जाय, फंदा, पाश

    उदाहरण
    . पवन पानि होइ होइ सब गरिई। पेम के फाँद कोउ जनि परई।

  • चिड़िया आदि फँसाने का फंदा या जाल

    विशेष
    . कवियों ने इस शब्द को प्रायः पुल्लिंग ही माना है ।

    उदाहरण
    . प्रेम फाँद जो परा न छूटा। जीव दीन्ह पर फाँद न टूटा। . तीतर गीव जो फाँद है निवहिं पुकरै दोष।

  • फँसाने वाली वस्तु

फाँद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उछाल, छलाँग
  • जाल, फंदा

फाँद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूड़ी आदि वृत्ताकार वस्तु का व्यास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा