फाँसना

फाँसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फाँसना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बंधन में डालना, पकड़ना, पाश में बाँधना, जाल में फाँसना

    उदाहरण
    . निरखि यदुवंश को रहस मन में भयो देखि अनिरुद्ध सों युद्ध माँड्यो। सूर प्रभु ठटी ज्यों भयो चाहें सो त्यों फाँसि करि कुँअर अनिरुद्ध बाँध्यो।

  • धोखे में डालना, धोखा देकर अपने अधिकार में करना, वशीभूत करना
  • किसी पर ऐसा प्रभाव डालना कि वह वश में होकर कुछ करने के लिये तैयार हो जाए

    उदाहरण
    . मनबोध हुजूर लाला कल्लू को फाँसफूँस के ले गए हैं। . किसी बड़े आदमी को फाँसो तब रुपया मिलेगा।

  • (लाक्षणिक) वश में कर लेना
  • (लाक्षणिक) दाँव-पेंच में उलझना
  • छल, ढंग, युक्ति आदि से किसी को इस प्रकार अपने अधिकार या वश में करना कि उससे लाभ उठाया या स्वार्थ सिद्ध किया जा सके

फाँसना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to entrap, to trap
  • to snare, to ensnare, to involve, to embroil

फाँसना के मालवी अर्थ

संज्ञा, क्रिया

  • फँसाना, पाश में डालना
  • वह फंदा जिसमें पशु पक्षी फँसाए जाते हैं, फाँस

अन्य भारतीय भाषाओं में फाँसना के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

फसाववुं - ફસાવવું

उर्दू अर्थ :

फाँसना - پھانسنا

कोंकणी अर्थ :

फंसवप

फंसोवप

पंजाबी अर्थ :

फाहुणा - ਫਾਹੁਣਾ

फसाउणा - ਫਸਾਉਣਾ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा