फांट

फांट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फांट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पटवारी का खाता तथा खेतों की नापजोख का लेखा
  • कपड़े का एक भाग या अश जिसमें कुछ बाँधा अथवा रखा जा सके

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाट, दाल आदि का पानी में उबालकर छान लेने से तैयार किया गया तरल रस या सोरबा (सं०) सुगम प्रक्रिया द्वारा निर्मित, आसानी से बनाया हुआ काढ़ा

फांट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थोड़े आयास द्वारा बननेवाला काढ़ा, औषधिचूर्ण को गर्म पानी में डालकर छानने से बना हुआ काढ़ा
  • मंथन से निकलनेवाले मक्खन के कण

विशेषण

  • अनायास तैयार होनेवाला, आसानी से तैयार किया हुआ
  • आलसी, सुस्त

फांट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फांट के गढ़वाली अर्थ

फाण्ट, फाँट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाग, हिस्सा

विशेषण, पुल्लिंग

  • कई भागों में बाँटा हुआ, हिस्से में आया हुआ भाग, विभाजित

Noun, Masculine

  • share.

Adjective, Masculine

  • apportioned, the portion after division, share.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा