phabtii meaning in braj
फब्ती के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- देश-कालानुरूप व्यंग्यात्मक तथा हास्यपूर्ण उक्ति
फब्ती के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- किसी को चिढ़ाने, दुखी करने, नीचा दिखाने आदि के लिए कही जाने वाली वह बात जो स्पष्ट शब्दों में न होने पर भी अथवा विपरीत रूप की होने पर भी उक्त प्रकार का अभिप्राय या आशय प्रकट करती हो
- किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात
फब्ती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफब्ती के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- व्यंग्य।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा