pha.Dpha.Daanaa meaning in english

फड़फड़ाना

फड़फड़ाना के अर्थ :

फड़फड़ाना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Transitive verb, Imitative

  • to flutter
  • to flap
  • to throb

फड़फड़ाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • फड़फड़ शब्द उत्पन्न करना, हिलने-डुलने के कारण फड़फड़ शब्द करना, हिलाना

    उदाहरण
    . पर फड़फड़ाना।

  • फटफटाना

क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • हिलने-डुलने के कारण फड़फड़ शब्द होना, पक्षियों आदि का पकड़े जाने पर बंधन से निकल भागने के लिए ज़ोरों से पर मारते हुए फड़फड़ शब्द होना

    उदाहरण
    . पंखे की हवा से पुस्तक के पन्ने फड़फड़ा रहे हैं।

  • घबराना
  • तड़फड़ाना
  • उत्सुक होना
  • (लाक्षणिक) उत्सुक होना, छटपटाना
  • (लाक्षणिक) घोर कष्ट या संकट के समय उससे छुटकारा पाने के लिए छटपटाना

फड़फड़ाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा