fashion meaning in Hindi

fashion

  • /ˈfæʃ.ən /

fashion के हिंदी अर्थ

  • दे० फयसन
  • प्रचलन, प्रथा, रिवाज; तर्ज; तौर-तरीका
  • सज-धज, बनाव-श्रृंगार, प्रकार
  • समाज में विशेषतः समाज के उच्च वर्गों द्वारा किये जाने वाले बनाव-श्रृंगार धारण की जाने वाली वेश-भूषा आदि का इस रूप में होने वाला प्रयत्न जिसे जन-साधारण भी अपनाने में अग्रसर हो रहा हो, बनाव सिंगार, सजावट आदि का नया, अच्छा या लोकप्रिय ढंग
  • वह अवस्था जिसमें कोई वस्तु या बात बराबर व्यवहार में आती या चलती रहती है, प्रचलित रीति, प्रथा, चलन, पद्धति
  • फैशन, कपड़े आदि के पहनने का प्रचलित ढंग
  • ढंग, तर्ज. 2. कपड़े आदि का प्रचलित ढंग. 3. प्रथा
  • आडम्बर, दिखावा
  • चलन, रिवाज
  • देखिए : foison.

संज्ञा

  • नमूना, डिज़ाइन
  • प्रचलन
  • बनावट, आकार
  • फैशन, भूषाचार
  • रिवाज, लोकाचार, प्रचलित पद्धति, रीति, ढंग, सभ्य समाज

सकर्मक क्रिया

  • बनाना, निर्मित करना, रूप देना
  • किसी विशेष नमूने में ढालना
  • अनुकूल बनाना, समंजित करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा