फँदवार

फँदवार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फँदवार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • snare or trap to someone in noose, trap holder

फँदवार के हिंदी अर्थ

फंदवार

विशेषण

  • जो फंद या फंदा लगाए, फंदा लगानेवाला

    उदाहरण
    . अस फँदवार केस वै परा सीस के फाँद। अष्टाकुली नाग सब उरझे केस के बाँद। . पायन धरा ललाट तिन बिनय सुनहू हो राय। अलक परी फँदवार है कैसहि तजै न पाय।

  • फाँदने अर्थात फंदे या जाल में दूसरों को फँसाने वाला, फंदा बिछाने वाला

फँदवार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

फँदवार के अंगिका अर्थ

फंदवार

विशेषण

  • फंदा लगानेवाला

फँदवार के ब्रज अर्थ

फंदवार

विशेषण

  • जाल में फँसाने वाला
  • फंदा बिछाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा