pha.ndnaa meaning in bundeli
फंदना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर फेंकने का गुथना
फंदना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to be trapped
फंदना के हिंदी अर्थ
फँदना
संस्कृत ; अकर्मक क्रिया
-
फंदे में पड़ना, फँसना
उदाहरण
. मोको निंदि पर्वतहि बंदत । चारौ कपट पंछि ज्यों फंदत । . आस आस जग फंदियों रहै उरध लपटाय । राम आस पूरन करे सकल आस मिट जाय । -
फंदे या बंधन में पड़ना, फँसना
उदाहरण
. प्रान पखेरू परे तलफैं लखि रूप चुगो सु फँदे गुन गाथन । . दुहुं ओर सो फाग मड़ी उमड़ी जहाँ श्री चढ़ी भीर ते भारी भिरी । धधकी दे गुलाल की धूधुर में धरी गोरी लला मुख मीडि सिरी । कुच कंचुकी कोर छुए छरकै पजनेस फँदी फरकै ज्यौं चिरी । झरपै झपै कौंध कढ़ै तरिता तरिपै मनी लाल घटा में घिरी । - किसी के धोखे में आना
- फंदे अर्थात् जाल में फँसना
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
-
फाँदना, लाँघना, उल्लंघन करना
उदाहरण
. बढयो बीर राजा करे जोर हल्ला । फंद्यो धाय खाई करयो लोग हल्ला ।
फंदना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- फन्दे में पड़ना, फंसना
फंदना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सूत, ऊन आदि का बना फूल , धब्बा
फँदना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा